Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। सीoएसoजेoएमoयूo विश्वविद्यालय में लगेगा जॉब फेयर रोजगार मेला।

    कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी में जॉब फेयर मेला लगेगा। जिसमे टेक्निकल या नॉन टेक्निकल छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। पत्रकार वार्ता में विश्वविध्यालय कुलपति विनय कुमार पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से बीस मई शनिवार को मेगा जॉब फेयर मेला का आयोजन किया जाएगा। 

    जिसमे छात्र व छात्रा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से आवेदन कर इंटरव्यू क्लीयर कर जॉब पा सकते है । यही नही इस जॉब फेयर मेला में छात्र निशुल्क आवेदन कर सकते है । जिसमे लगभग साठ कंपनियों द्वारा सात सौ छात्र को चयनित कर योग्यता अनुसार जॉब दिया जायेगा । जिसमे पैतालीस कंपनी कानपुर की है बाकी अन्य बाहर की कंपनिया जॉब फेयर मेला में शामिल होंगी । कंपनियों के मुताबिक इस मेला में आवेदन करने वाले छात्रों को 1.3 से 1.5 लाख तक पैकेज मुहैय्या कराया जायेगा । तथा यह भी बताया कि कानपुर में इस मेगा जॉब फेयर मेला का आयोजन होने से कानपुर के शैक्षिक बच्चो को शहर के अंदर जॉब का आकर्षक ऑफर मिलेगा । जिससे वह अपने घर या शहर से दूर नहीं जा पाएंगे ।

    कुलपति विनय कुमार पाठक

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.