कानपुर। बैकवर्ड फोर्सेस आफ उoप्रo ने सपा प्रत्याशी वन्दना बाजपेयी को समर्थन की अपील की।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। बैकवर्ड फोर्सेस आफ उ०प्र० के संस्थापक अध्यक्ष हरी प्रसाद कुशवाहा के कार्यालय में हुई बैकवर्ड फोर्सेस आफ उ०प्र० समिति के पदाधिकारियों की बैठक में आज निर्णय लिया गया कि महापौर कानपुर नगर निगम के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी वन्दना बाजपेयी को समर्थन किया जायेगा । विचार-विमर्श के बार कार्यकर्ताओं ने निष्कर्ष पाया कि उ0प्र0 में वर्तमान समय की सरकार द्वारा पिछड़े समाज के लोगों की उपेक्षा के साथ उपहास का पात्र बनाया जा रहा है।
मौजूदा सरकार पिछड़े समाज के लोगों के अस्तित्व व अधिकारों को पूरी तरह से धीरे-धीरे दीमक की तरह खोखला करने में लगी है और सरकार में लगे हुये पिछड़े समाज के लोगों को कतई बोध नही है कि वह जिनके लिए काम कर रहे हैं वह उनका अपना घर नही है वह घर किराये का है। और जहाँ किराया नही पहुँचा तो उस दिन निकाल कर बाहर कर दिये जायेंगे । उस समय सिवाय पछताने के अलावा कुछ भी नही मिलेगा और अपने वास्तविक घर को भी धूलधूसित कर चुके होंगे।आज और पूर्व में भी पिछड़े समाज के अस्तित्व व सम्मान की लड़ाई समाजवादी पार्टी ने ही लड़ी है जो आज हर समाज के अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं। आज की विचार गोष्ठी में पंकज बाथम 'निषाद', चन्द्रजीत राजभर, उपेन्द्र पाल, सचिन मौर्या, लाल सिंह कुशवाहा, देवेन्द्र वर्मा, सौरभ यादव ने विचार-विमर्श के बाद उक्त निर्णय लिया। जिसकी अध्यक्षता हरीप्रसाद कुशवाहा द्वारा की गयी।