Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    लक्सर। दहेज के लिए लगातार बहू से मारपीट व दुष्कर्म करने की कोशिश, लक्सर कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की गुहार।

    रिपोर्ट- फिरोज अहमद

    लक्सर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगते हुए दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया की उसका विवाह 7 फरवरी 2020 को थाना पथरी क्षेत्र के पदार्था गांव में परवेज नाम के व्यक्ति के साथ रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम से संपन्न हुआ था। उसके मायके वालों ने दहेज में एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, फ्रिज, कूलर वाशिंग, मशीन, एलसीडी, इनवर्टर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बर्तन, कपड़े और गहने जेवर सहित सभी स्त्रीधन भी दिया। महिला ने बताया बावजूद इसके शादी के बाद महिला की ससुराल वालों ने विवाहिता से दहेज में एक स्विफ्ट कार सहित पांच लाख रुपये की मांग की जिस पर विवाहिता ने अपने घर वालो को ससुराल वालों की दहेज की मांग के बारे में बताया। 

    जिस पर विवाहित महिला के घर वालों ने उसके ससुराल वालों को काफी समझाया बुझाया और अपनी बेटी की खुशी के लिए कई बार कुछ कुछ पैसे करके लगभग दो लाख रुपये उसके पति परवेज और सास जुबैदा को दिये। उसने बताया जब वह 2021 में गर्भ से हुई तो उसकी ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई इस पर भी इन लोगों को संतोष नही आया और आए दिन उसके साथ दहेज के लिए ताना कशी कसते हुए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। पीड़ित महिला ने बताया एक बार फिर जब वह 17 अप्रैल 2023 को लगभग ढाई महीने की गर्भ से थी तो ससुराल वालो ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसे रक्तस्राव शुरू हो गया और वह दर्द से तड़पने लगी जिसके बाद अगले दिन 18 अप्रेल 2023 को उसकी सास जुबैदा जेठ नसीर और पति परवेज उसे सुल्तानपुर कुन्हारी में एक डॉक्टर के पास ले गये और इन्होंने उसकी बिना मर्जी के डॉक्टर को पैसे देकर उसका गर्भपात करवा दिया लेकिन जब उसकी लगातार हालत खराब होती चली गई और रक्तस्राव नही रुका तो जब इसके बारे में उसने अपने घर वालो को बताया जिस पर उसके ससुराल वालों ने झूठी कहानी बनाई की उसका बच्चा गर्भ ने ही मर गया था। पीड़ित महिला ने बताया जिसके बाद उसके पति परवेज का मामा नहेंदपुर गांव निवासी शकील उसकी ससुराल आया और उसने भी ससुराल वालों के साथ मिलकर उसके साथ में गाली गलौज करते हुए उसे लगभग 17 घंटे भूखे प्यासा कमरे में बंद रखा और छत के पंखे से फांसी के फंदे पर लटकाने की कोशिश भी की और कहा कि अगर तू मर गई तो कह देंगे की तूने आत्महत्या कर ली। पीड़ित महिला ने तहरीर में यह भी बताया कि उसका जेठ नसीर उस पर गन्दी नजर रखता है। जिसने उसके साथ कई बार जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश भी की जिस पर उसने अपने घर वालों को खबर भी दी जिसके बाद उसके पिता और भाई द्वारा उन्हें काफी समझाया भी गया। पीड़ित महिला ने बताया की एक बार फिर इन सब लोगों ने  बीती 10 मई की सुबह जान से मारने की नियत से उसे पंखे से लटका कर भूखा पियासा कमरे में बंद कर दिया और फिर उसी रात में उसके जेठ नसीर ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश की विरोध करने पर उसके पेट मे लात घुस्से भी मारे बामुश्किल उसने अपनी जान बचाई। जिसके बाद ये बात उसने अपने पति और सास को बताई तो उस पर उन सभी ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और इस दौरान उसके गर्भ से रक्तस्राव तेजी से होने लगा और उसकी तबीयत खराब होने लगी जिस पर उसने फोन कर अपने भाई को अपनी ससुराल बुलवाया लेकिन उसके ससुराल वालों ने उसके भाई के साथ मारपीट की। जिसके बाद उसका भाई ने उसे गंभीर हालत में लक्सर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां वह एक दिन भर्ती रही फिर उसे रुड़की के एक अस्पताल में रेफर किया गया। जिसके बाद रुड़की अस्पताल से भी उसे जिला सरकारी अस्पताल हरिद्वार रेफर किया और वहां से जिला महिला चिकित्सालय अस्पताल हरिद्वार भेजा गया जहां महिला का इलाज चला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। वही अब अपने मायके में रह रही पीड़ित महिला ने इन सब के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है अब देखना यह होगा कि इस पीड़ित महिला को कब तक इंसाफ मिल पाता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.