पलवल। विश्व रेडक्रास दिवस के मौके पर महिलाओं ने किया रक्तदान।
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट
पलवल। होडल के चिराग प्लेस में विश्व रेडक्रास दिवस के मौके पर भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक एवं हरियाणा भूमि सुधार निगम के चेयरमैन जगदीश नायर और विशिष्ट अतिथि विश्व विख्यात संत राधे राधे बाबू रहे। इस शिविर में 130 रक्त एकत्रित किया गया । इस शिविर में महिलाओं ने रक्तदान करने में अहम भूमिका निभाई। मुख्य अथिति जगदीश नायर ने रक्तदान करने वाले लोगों को प्रसंसि पत्र देकर सम्मानित किया। नायर ने कहा की रक्तदान एक महादान है इससे किसी अनाज व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है यह किसी उधोग में नही बनाया जा सकता । नायर ने कहा की जिस तरह से इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने रक्तदान किया है इससे लगता है की अब महिलाएं भी रक्तदान के प्रति जागरूक हो रही हैं।
होडल के चिराग प्लेस में विश्व रेडक्रास दिवस के मौके पर भारत स्काउट एंड गाइड और शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक एवं हरियाणा भूमि सुधार निगम के चेयरमैन जगदीश नायर ने बताया की आज विश्व रेडक्रास दिवस है और भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है जिसके महिलाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। नायर ने कहा की आज समाज में रक्तदान करने में जिस तरह से महिलाओं की अहम भागीदारी देखी जा रही है । नायर ने कहा की इस रक्तदान शिविर में 130 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। उन्होंने कहा को रक्तदान एक महादान है रक्त किसी कंपनी में नही बनाया जा सकता मानव का रक्त ही एक दूसरे के काम आता है। एक व्यक्ति द्वारा दान दिया गया रक्त किसी अनाज व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक एवं हरियाणा भूमि सुधार निगम के चेयरमैन जगदीश नायर ने और विश्व विख्यात संत राधे राधे बाबू जी और उप मंडल अधिकारी रणवीर सिंह ने रक्त दान करने वाले लोगों की प्रसंसी पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
इस मौके पर भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संयोजक योगेश सौरोत ने बताया की आज के दिन 1863 में हेनरी ड्यूलेंट ने निजेवा (स्विटरलैंड) ने विश्व रेडक्रास की स्थापना की थी जो आज पूरी दुनियां में चल रही है जिसका आज पूरी दुनिया में लाभ हो रहा है। उन्होंने बताया की आज इसी विश्व रेडक्रास दिवस के मौके पर होडल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे पहली बार भारी संख्या में महिलाओं ने रक्तदान किया है। इसमें उन्होंने 100 यूनिट रक्त टारगेट रखा था लेकिन 130 यूनिट रक्त एकत्रित हो गया है।