बलिया। निर्दलीय प्रत्याशी ने सैकड़ो मजदूरों के साथ केक काट कर मनाया मजदूर दिवस व अंग वस्त्र से किया सम्मानित।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
खबर बलिया से है जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियां निकाय चुनाव में व्यस्त दिखे। तो वही नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सागर सिंह राहुल ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर केक काट कर सैकड़ो मजदूरों,रिक्शा चालकों के साथ मजदूर दिवस मनाया और अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
कहा ये कोई राजनीतिक स्टंड नही है इस दिन को पिछले 10 साल से मनाता हूं क्यों कि दुनिया मे हर कोई अपने जीवन मे एक मजदूर है और हर किसी का सम्मान ही मेरा धर्म हैं। जिसे मैंने चुनावी व्यस्तता के बाद भी मनाया और मानता रहूंगा। सागर को विश्वास है कि जो प्यार लोग मुझे दे रहे वो हमेशा देंगे मुझे विजयी बनाएंगे और यह सेवा निरन्तर मेरे जीवन मे चलता रहेगा।
निर्दलीय प्रत्याशी सागर सिंह राहुल