Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। छूकर मेरे मन को.. संगीत की शाम का पोस्टर हुआ लांच।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। इमेजेज इवेंट मैनेजमेंट एंड मैनेजमेंट के चेयरमैन गुरजिंदर सिंह , व संरक्षक ज्ञानेश मिश्रा के द्वारा छूकर मेरे मन को एक शाम संगीत के नाम का पोस्टर लांच किया गया। 2 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम में सारे गामा पा इंडियन आइडल फेम गिरीश विश्वा ,फेमस इंडियन सारंगी प्लेयर गुलाम अली ,आलोक कट दरें तथा शिफा की उपस्थिति मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम करेंगेl निश्चित रूप से बहुत समय बाद कानपुर के लाजपत भवन में 2 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम में इमेज इवेंट मैनेजमेंट एंड महबूब इंटरनेशनल के द्वारा अपनी सारी ताकत इस कार्यक्रम को भव्य व सुंदर रूप देने में लगी हुई है। 

    पोस्टर की लांचिंग में चेयरमैन गुरजिंदर व संरक्षक ज्ञानेश मिस्र महबूब आलम ,अभिषेक मिश्रा, राजा रईस  कुरेशी, सिनाबर खान जीतू सिंह ,मनीष वासंदानी ,शैलेश पांडे ,मनीष गुप्ता सलोने ,अतहर उद्दीन ,फैयाज अहमद, फराज भाई मनोज पांडे आदि ने रंगारंग कार्यक्रम करके पोस्टर की लांचिंग कीl lचेयरमैन गुरजिंदर सिंह ने कहा कि यह एक बहुत ही बड़ा आयोजन हैl उन्होंने कानपुर में होने वाले इस कार्यक्रम की सभी पदाधिकारियों को अग्रिम बधाइयां दी वह कहा की अभी से इस कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने के लिए व यादगार दिन बनाने के लिए हम सभी प्रयासरत रहेंगेl , उन्होंने कहा कि हम सबकी यह चाहत होगी कि यह कार्यक्रम कानपुर में संगीत की दुनिया में मील का पत्थर साबित हो। महबूब आलम ने कहा कि जब एक साथ बहुत से धुन वादक एक जगह पर इकट्ठे होकर वादक यंत्रों का प्रयोग करते हुए संगीत गाएंगे तो निश्चित रूप से यह यादगार रात होगी। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.