Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    लक्सर। विश्व कल्याण के लिए अग्नि तपस्या करेंगे फूल गिरी नागा महाराज।

    फिरोज अहमद\लक्सर। हरिद्वार धर्म नगरी के लक्सर में स्थित रूद्र महादेव शिव मंदिर पर रहने वाले फूल गिरी महाराज एक बार फिर विश्व कल्याण और देश मे अमन चैन बना रहे इसके लिए आगामी 15 मई से इस चिलचिलाती गर्मी में अग्नि तपस्या करेंगे। उनका कहना है उनकी यह तपस्या 41 दिनों तक, एक सो 11 अग्नी के धुनो के बीच चलेगी जो विश्व कल्याण के लिए है। 

    उन्होंने कहा आज हमारे देश के अंदर जाति मजहब को लेकर अशांति फैली है अपने स्वार्थ के लिए लोग इंसानियत को भूल रहे हैं उन्होंने कहा इंसान के अंदर मानव नहीं सिर्फ दानव ही रह गया है उन्होंने कहा की सभी मानव वाली भावनाएं अपने अंदर लाएं और मानव बनने की कोशिश करें आपको बता दें की बीती कड़ाके की सर्दीयों में भी फूल गिरी महाराज ने देश हित के लिए जलधारा तपस्या की थी जो 41 दिनों तक चली जिसमें फुल गिरी महाराज द्वारा कड़ाके की सर्दी में सुबह उठकर 109 ठंडे पानी के गड्ढों से जल धारा लेकर जल तपस्या की गई थी।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.