Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    लखीमपुर-खीरी। अच्छे मूड में बुजुर्गों, छात्रों, महिलाओं को ‘गुड मॉर्निंग’ कहेगी पुलिस, हरी झंडी दिखाकर दस्ते को एसपी ने किया रवाना।

    • बेहतर संवाद और जनता को पुलिस के करीब लाने की एसपी की कवायद

    लखीमपुर-खीरी। पार्कों में टहलने वाले बुजुर्गों, महिलाओं, कोचिंग जाने वाले छात्र-छात्राओं को अब खीरी पुलिस ‘गुड मार्निंग’ कहेगी। इस दस्ते के गठन के पीछे एसपी का मुख्य उद्देश्य आम जनता से संवाद बढ़ाना और उन्हें पुलिस के करीब लाना है। रविवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने संकटा देवी पुलिस चौकी से गुड मार्निंग दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    एसपी के मुताबिक, सुबह के समय लोग अच्छे मूड सड़क पर निकलते हैं। उस समय पुलिस काफी कम दिखती है। गुड मॉर्निंग लखीमपुर खीरी पुलिस के दस्ते के गठन के पीछे मंशा है कि पुलिस का आम लोगों से सीधा जुड़ाव बढ़ेगा। पुलिस लोगों से संवाद करेगी तो फीडबैक भी मिलेगा। सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों एवं स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ होने वाले अपराध पर भी अंकुश लगेगा। इससे भय रहित सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में काफी मदद मिलेगा। पुलिस के इस दोस्ताना व्यवहार की पहल का लोगों में कितना असर होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन एसपी के निर्देश पर गुड मॉर्निंग की मुहिम खीरी जिले में लागू कर दी गई। एसपी ने गुड मार्निंग दस्ते को पुलिस चौकी संकटा देवी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस योजना के अंतर्गत पुलिस टीम सुबह के समय पार्कों, सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, कोचिंग सेंटर, ट्यूशन जाते हुए बच्चों, विद्यार्थियों एवं गांव में जाकर लोगों से विशेष कर बुजुर्गों, महिलाओं आदि से संवाद कर गुड मॉर्निंग कहकर अभिवादन करेगी। उनसे हाल-चाल पूछेगी व उनकी समस्याओं की जानकारी करेगी। इस दौरान सीओ सिटी संदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, टीएसआई समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.