Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। एमजी इंटर कॉलेज पर एक शिविर का आयोजन किया।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। स्थानीय निकाय चुनाव के प्रति जनता को वोट डालने हेतु जागरूक करते हुए सिविल एवं कांस्टीट्यूशनल राइट्स फोरम द्वारा स्थानीय एमजी इंटर कॉलेज पर एक शिविर का आयोजन किया l प्रदर्शित बैनर के माध्यम से लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करते हुए फोरम ने कुछ मूल सवाल भी वोटर के समक्ष रखें.. जैसे कि वोटर इस बात को भलीभांति समझ ले कि कोई प्रत्याशी लाखों का खर्च कर चुनाव क्यों लड़ रहा है..? 

    वोटर इस बात को भी समझ ले कि लाखों रुपए खर्च कर चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी क्या जीतने के बाद उनकी सेवा करेगा क्योंकि मामला आने वाले 5 साल के भविष्य का है आने जाने वाले तमाम लोगों ने रुक कर बैनर को पढ़ा और अपनी राय शुमारी करी वह इस बात का संकल्प किया कि वह तो डालेंगे लेकिन वोट नाम पर नहीं काम पर और प्रत्याशी की अपनी छवि के ऊपर देंगे इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य भी मौजूद रहे रोटरी मेट्रो से राजेश नंदा परिवर्तन के स्वयं नंदा रोटी त्रिमूर्ति से सतीश गुप्ता रोटरी क्लब एलिट से सुरेंद्र जायसवाल दिनेश उपाध्याय सहित अश्वनी दीक्षित मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.