बदायूँ/देहरादून। बदायूं के आईपीएस केवल खुराना ने चारधाम यात्रा हेतु स्थापित की हैल्पडेस्क।
- केवल खुराना पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड/नागरिक सुरक्षा उत्तराखंड पद पर हैं तैनात
बदायूँ/देहरादून। देहरादून में तैनात आई.पी.एस. अधिकारी केवल खुराना ने चारधाम यात्रा के लिए हेल्पडेस्क स्थापित की है। जिसकी सहायता से श्रद्धालु अपनी यात्रा को सहज बना सकते हैं। यदि कोई दिव्यांग या चारधाम यात्रा करने में असमर्थ श्रद्धालु चारधाम यात्रा का इच्छुक है तो अब निराश होने की जरूरत नहीं है। केवल खुराना पुलिस महानिरीक्षक होमगार्डस/ नागरिक सुरक्षा उत्तराखंड ने चारधाम यात्रा के लिए एसी हैल्पडेस्क स्थापित की है जिसकी सहायता लेकर अब असहाय लोग भी भगवान के दर्शन कर सकेंगे। होमगार्ड विभाग द्वारा स्थापित यह हैल्पडेस्क असहाय श्रद्धालुओं की मददगार बनेगी।
चारधाम यात्रा के दौरान दिव्यांग जनों व यात्रा करने में असमर्थ श्रद्धालुओं को इस हैल्पडेस्क द्वारा हर संभव मदद देकर यात्रा संपन्न कराई जायेगी। केवल खुराना आई.पी.एस. के इस कार्य से असहाय लोग भी चारधाम की यात्रा कर भगवान के दर्शन कर पायेंगे। यह हैल्पडेस्क चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग में स्थापित की गयी है। जहां असहाय दिव्यांगजनों की सहायता के लिए होमगार्ड दो शिफ्टों में तैनात रहेंगे। हेल्पडेस्क में तैनात होमगार्डस के मोबाइल नंबर बोर्ड पर चस्पा किये गये हैं जिससे किसी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो तथा श्रद्धालु को अपने अनुभव साझा करने के लिए रजिस्टर भी रखा गया है।
बता दें कि आईपीएस केवल खुराना बदायूँ के साहित्यकार व टैंट व्यवसायी अशोक खुराना के पुत्र हैं जो वर्तमान में देहरादून में पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड/नागरिक सुरक्षा उत्तराखंड के पद पर कार्यरत है। केवल खुराना पहले भी कई ऐसे कार्य कर चुके है जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। उत्तराखंड वासियों को यातायात समस्या से निजात दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है। केवल खुराना अपनी कार्यशैली के कारण उत्तराखंड में लोकप्रिय बने हुए हैं ।