Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    गाजीपुर। यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, कहाकि अफजाल को जेल मैन्युअल के मुताबिक जेल में रखा गया।

    रिपोर्टर- महताब आलम 

    • अफजाल को जेल की तन्हाई बैरक में रखे जाने पर बोले राजभर।
    • अफजाल को जेल मैन्युअल के मुताबिक जेल में रखा गया-अनिल राजभर।
    • न्यायालय के आदेश पर जेल प्रशासन काम कर रहा है-अनिल राजभर।
    • जो भी न्यायालय आदेश देगा उसके अनुसार काम होगा-अनिल राजभर।
    • सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर भी बोले अनिल राजभर।
    • सुभासपा की छड़ी बगैर सहारे के खड़ी नही हो सकती-अनिल राजभर।
    • ओपी राजभर कन्फ्यूज नेता है,उन पर क्या बात करें-अनिल राजभर।
    • जो नेता फ्रस्टेशन में इधर उधर घूम रहा है,उसकी क्या बात करें-अनिल राजभर।
    • वो बेचारा सहारा ढूढ़ने में इधर उधर भटक रहा है-अनिल राजभर।

    खबर गाजीपुर से है। जहां यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बयान दिया है।उन्होंने अफजाल अंसारी को जेल की तन्हाई बैरक में रखे जाने पर बयान देते हुए कहाकि अफजाल को जेल मैन्युअल के मुताबिक जेल में रखा गया।सब कुछ न्यायालय की नजर में है,और न्यायालय के आदेश पर जेल प्रशासन काम कर रहा है।मंत्री अनिल राजभर ने कहाकिजो भी न्यायालय आदेश देगा उसके अनुसार काम होगा।

    इस दौरान मीडिया के सवाल पर उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर बयान देते हुए कहाकि सुभासपा की छड़ी बगैर सहारे के खड़ी नही हो सकती,ये सब को पता है।उन्होंने कहाकि ओपी राजभर कन्फ्यूज नेता है,उन पर क्या बात करें।उन्होंने कहाकि जो नेता फ्रस्टेशन में इधर उधर घूम रहा है,उसकी चर्चा बेमानी है।अनिल राजभर ने कहाकि वो बेचारा सहारा ढूढ़ने में इधर उधर भटक रहा है।

    अनिल राजभर,मंत्री यूपी

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.