वाराणसी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली पहुची वाराणसी।
- वाराणसी के बॉर्डर कैथी में डीएम एवं सीडीओ ने किया रैली का स्वागत
वाराणसी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के जन जागरूकता अभियान के लिए निकली मशाल रैली बुधवार को गाजीपुर के रास्ते वाराणसी के कैथी पहुंचा। जहां पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने रैली का स्वागत किया।
बताते चले कि खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तृतीय संस्करण का प्रदेश में पहली बार जनपद लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, गोरखपुर मेंआयोजन किया जा रहा है। खेल के प्रचार-प्रसार के लिए चार मशाल रैली को प्रचार वाहन के साथ अलग-अलग दिशाओं में पांच मई को इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान लखनऊ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मशाल प्रज्जवलित कर रवाना किया था।