मुरादाबाद। विनोद अग्रवाल ने तीसरी बार हैट्रिक लगाकर ली शपथ, प्रभारी मंत्री जितेंद्र प्रसाद सहित प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी रहे मौजूद।
रिपोर्टर मसूद अहमद
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण कर ली भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे पंचायत भवन में विनोद ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने मेयर को शपथ दिलाई जिसमें मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीणा और डीआईजी शलभ माथुर भी मौजूद रहे।
शपथग्रहण के बाद महापौर विनोद अग्रवाल ने मुरादाबाद के विकास का संकल्प दोहराया है। महापौर के बाद नगर निगम के सभी नवनिर्वाचित 70 पार्षदों को भी शपथ दिलाई गई। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी एडवोकेट सत्यपाल सिंह सैनी, पूर्व सांसद सर्वेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. सैफाली चौहान, विधायक रितेश गुप्ता समेत भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे।
बता दें कि भूपेंद्र चौधरी जब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मुरादाबाद आए थे तो पंचायत भवन सभागार के इसी मंच से उन्होंने कहा था- विनोद अग्रवाल लगातार मेयर का चुनाव लड़ रहे हैं, मैं चाहता तो चुटकी में खेल खत्म कर देता।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी