Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    अयोध्या। मुर्दे ने लिखा रुदौली विधायक को शिकायती पत्र।

     .......जांच में पता चला कि मामला है झूठा। 

    अयोध्या। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव उस वक्त चकित रह गए, जब उन्हें मालूम हुआ कि जिन तेरह लोगों का उन्हें प्रार्थना पत्र मिला है। उनमें से एक व्यक्ति कई साल पहले ही मर चुका है, जबकि उनमें तीन लोग ऐसे हैं जो विदेश में या परदेस में नौकरी के सिलसिले से बाहर हैं। रास्ता अवरोध किए जाने की शिकायत पर पुलिस सोमवार को देर रात तक हलकान रही। पुलिस की जांच में पता चला कि शिकायत झूठी है। रास्ता अवरोध करने वाला रास्ता बंद करने की बात से इन्कार किया है। इस शिकायत पर विधायक ने मवई थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी को जांच कर सत्यता के आधार पर कार्रवाई करने व मृतक के नाम शिकायत करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    मवई थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के मो. सफी पुत्र गरीबे की मृत्यु कई साल पहले हो चुकी है। इसके अलावा इलियास, मोहर्रम व इंतियाज विदेश में रह रहे हैं। पकड़िया गांव के निवासी इश्तियाक अहमद ने विधायक को प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें इन मृतक व परदेसियों का नाम लिखा है। शिकायत थी कि मो. तुफैल ने जल जीवन मिशन योजना से निर्माणाधीन पाइप लाइन लगाने और रास्ता अवरोध करने से रोका है। पुलिस की जांच में सामने आया कि मो. तुफैल ने न तो रास्ता रोका है और न ही पाइप लाइन डालने से मना किया। प्रार्थना पत्र में जिन मो. तुफैल को आरोपी बनाया है, वह स्वैच्छा से अपनी आबादी की जमीन पर एक किनारे से रास्ता देने को तैयार है। ग्राम प्रधान ने बताया कि शिकायत पूर्णतय: फर्जी है। मवई थाना प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने जांच-पड़ताल कर ली है। रास्ता अवरोध के बावत बताया कि किसी का सार्वजनिक रास्ता बाधित नहीं होने दिया जाएगा।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.