पीलीभीत। पूरनपुर नगर पालिका परिषद में शैलेन्द्र गुप्ता ने खिलाया कमल, विधायक बाबूराम पासवान की रंग लाई मेहनत।
कुँवर निर्भय सिंह
पीलीभीत। जनपद की पूरनपुर नगर पालिका परिषद के नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार जयसवाल को 1369 मतों से पराजित कर कमल का फूल खिलाया उनकी जीत पर भाजपा में हर्ष की लहर दौड़ गई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देकर मीठा करवाया। उनकी जीत से शहर में खुशी की लहर दौड़ गई।
![]() |
पूरनपुर नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता |
जनपद की पूरनपुर नगर पालिका परिषद में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता ने 1369 मतों से अपने निकटतम निर्दलीय प्रतिद्वंदी प्रदीप कुमार जयसवाल को हराकर जीत हासिल की। शैलेंद्र गुप्ता को 7185 मत प्राप्त हुए उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप कुमार जयसवाल को 5816 मत प्राप्त हुए। तीसरे नंबर रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजफ्फर अहमद खां को 4531 एवं चौथे नंबर पर कांग्रेस के मुन्ने मियां अंजाना को 3871 मत प्राप्त हुए।
![]() |
पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान |
भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता की जीत पर लोगों ने उन्हें बधाई और मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दी उन्होंने अपनी जीत को नगर वासियों की थी बताया और साथ ही साथ यह भी कहा कि नगर के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी मेरी जीत आम जनता की जीत है।
![]() |
जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए शैलेंद्र गुप्ता |
भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता की जीत के लिए पूरनपुर विधानसभा के विधायक बाबूराम पासवान जी तोड़ मेहनत की थी उनकी मेहनत रंग लाई लोग उन्हें भी इस जीत की बधाई दे रहे।