बलिया। सिर्फ रजिस्टर्ड नाव पर ही मुंडन संस्कार करानें की अनुमति मिलेगी - डीएम
- जिलाधिकारी नें जारी किए आवश्यक निर्देश, श्रद्धालुओं को यात्रा करने से पूर्व थाने पर देनी होगी सूचना ।
बलिया। नाव मालिक को नाव पर अंकित करने होंगे, नाव की क्षमता कितनी है, नाविक कौन है उसका नाम पता, नाव कि क्षमता की है कितने लोग बैठ सकते हैं ,यह सब अंकित करना आवश्यक होगा। क्षमता से अधिक लोगों को नाव पर बैठेंनें नहीं दिया जाएगा। नाव पानी के किस स्तर पर चलेगी । पानी के स्तर के हिसाब से ही पीले रंग का निशान बनाना होगा ।
![]() |
रविन्द्र कुमार , जिलाधिकारी, बलिया, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम |
आपको बता दें कि कल 22 मार्च 2023 यानी सोमवार के दिन श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई। जिससे कारण चार लोगों की मौत हो गई । कल ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम को जिला प्रशासन ने लगाया था। जिसमें 3 महिलाओं की मृत्यु हो चुकी थी । एक की लाश आज N.D.R.F ढूंढ निकाली मृतक का नाम सुरेंद्र यादव बताया जा रहा है । कल से ही सुरेंद्र यादव के लापता होने की ख़बर थी । अब तक चार लोगों की मौत कि पुष्टि हो चुकी है।
रविन्द्र कुमार , जिलाधिकारी, बलिया