देवबंद। देवबंद में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी, वोटरों में जबरदस्त उत्साह, प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट।
वोट कटने से कई लोगों को हुई मायूसी।
शिबली इकबाल\देवबंद। नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है, महिलाओ पुरुषों वोटरों की लंबी लंबी कतारें वोट देने के लिए लाइन में लगी है, सहारनपुर नगर निगम और देवबंद नगर पालिका सहित ज़िले की सभी नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव में मतदान के लिए भी जबरदस्त उत्साह नज़र आ रहा है,हर बूथ पर मतदाताओं की लाईन लगी नज़र आ रही हैं।
कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की कोई खबर नही है,पुलिस प्रशासन भी चौकस नज़र आ रहा है।उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का प्रथम चरण का आज मतदान हो रहा है देवबंद नगर पालिका चुनाव को लेकर आज मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ मतदान महिला व पुरुषों की भारी भीड़ देखने को मिली।मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकन्ना नजर आ रहा है देवबंद एसडीएम संजीव कुमार व सीओ रामकरण प्रत्येक बूथ पर जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए।11 बजे तक लगभग 24% मतदान हो चुका है वही पुलिस प्रशासन अर्लट मोड पर नजर आ रहा है और अधिकारी लगातार बुथों पर गश्त कर रहे हैं।कही कही बूथो पर वोट कटने के कारण लोग हो रहे मायूस दिखाई दिए।