मऊ। विवादित बयान पर बसपा प्रत्याशी ने मांगी माफी, भविष्य में पुनः ऐसे कार्य न करने हेतु दिया शपथ पत्र।
रिपोर्ट- आसिफ रिजवी
मऊ। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कल बसपा प्रत्याशी के खिलाफ हुई कार्यवाही के उपरांत नगर पालिका परिषद, मऊनाथ भंजन के अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी अरशद जमाल ने एक मीडिया को जिला प्रशासन को लेकर दिए गए वक्तव्य के लिए आज माफी मांग ली है। ज्ञातव्य है कि कल मीडिया में दिए अपने बयान में बसपा प्रत्याशी अरशद जमाल ने "सरकारी अफसरों की नौकरी खतरे में है, अगर भाजपा प्रत्याशी की जमानत जप्त हुई तो सबको यहां से जाना होगा।
इसलिए उनके खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है" को संज्ञान में लेते हुए रिटर्निंग ऑफिसर अध्यक्ष पद नगर पालिका परिषद ने आज बसपा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था,जिसके जवाब में बसपा प्रत्याशी ने लिखित रूप में अपने बयान के लिए माफी मांगी है। साथ ही भविष्य में पुनः ऐसा ना करने हेतु शपथ पत्र भी दिया है।वर्तमान में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसके अनुपालन हेतु सचल निगरानी दस्तों के साथ ही अन्य माध्यमों से प्रत्याशियों द्वारा प्रचार के दौरान दिए जा रहे बयान एवं उनकी क्रियाकलापों पर सघन निगरानी की जा रही है। रिटर्निंग ऑफिसर अध्यक्ष पद नगर पालिका परिषद मऊ नाथ भंजन उप जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रताप सिंह।