Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। सत्ता पक्ष की प्रतिष्ठा बनी सहतवार और बांसडीह में नहीं खिला कमल।

    रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी        

    बलिया। निकाय चुनाव में सत्ता पक्ष की प्रतिष्ठा वाली सहतवार और बॉसडीह दोनों सीटों पर भाजपा नहीं  बन सकी विजेता। बता दें कि इन दोनों अध्यक्ष पद की सीटों पर खासतौर से सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा अपनी प्रतिष्ठा बना रखी थी, बावजूद इन दोनों सीटों पर भाजपा को नाकामी ही हाथ आयी देखना पड़ा हार मुंह। 

     सुनील सिंह नवनिर्वाचित अध्यक्ष बांसडीह

    बात सहतवार नगर पंचायत की करें तो इस चेयरमैन सीट पर एक ही परिवार का सातवीं बार कब्जा कर जीत की हैट्रिक लगाते हुए सरिता सिंह अपनी मजबूत दावेदारी साबित करते हुए जीत का ताज हासिल करने में सफल हुई ।

    वरिष्ठ सपा नेता और नपं के अध्यक्ष प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने कहा कि सहतवार की जनता ने हमेशा की तरह हमें अपने स्नेह विश्वास और प्यार से हमेशा की तरह इस बार भी जीत के रूप में अपना आशीर्वाद दिया है।हम अपनी जीत का सारा श्रेय सहतवार की जनता को देता हूं ।उन्होंने कहा कि यहां सत्ता के नोट पर जनता का वोट भारी पड़ा। खरीदार बहुत थे पर हमारे सहतवार की प्यारी जनता ने नोट पर वोट को भारी करते हुए सिरे से नकार  दिया। कहाकि जो उनका  प्यार हमें मिला है आगे भी किसी को नहीं मिलेगा। सातवीं  बार भी में हम नहीं सहतवार की जनता चुनाव लड़ती रही है, इसलिए यह जीत सहतवार के जनता की जीत है हमारी नहीं।

    तो वही बांसडीह नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष सुनील सिंह ने अपनी जीत का श्रेय है बांसडीह की जनता को देते हुए कहा कि इस गंभीर लड़ाई में बांसडीह की जनता नें जो हमें ऐतिहासिक जीत दिलाकर हमारा साथ दिया है, इस जीत का श्रेय बांहडीह की  मां बहनो को इसका श्रेय देता हूँ। बांसडीह  के भाई-बहन, गरीब मजदूर, क्षेत्र की तमाम जनता के साथ साथ बांसडीह के एस.डी.एम, पुलिस प्रशासन के धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि इन्होंने तमाम दबाव के बावजूद निष्पक्ष मतदान और निष्पक्ष मतगणना करा कर हमारी जीत प्रमाणित किया।

    आपको बता दें कि यह क्षेत्र राजनीतिक तौर से काफी सूझबूझ  रखने वाला इलाका है। इसी क्षेत्र  के सपा के वरिष्ठ प्रदेश सरकार के पूर्वनेता प्रतिपक्ष रहे रामगोविंद चौधरी, वह भाजपा की तेजतर्रार नेत्री मौजूदा विधायक केतकी का क्षेत्र है।

     वरिष्ठ नेता व अध्यक्ष प्रतिनिधि गुड्डू सिंह

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.