कानपुर। अंकुर द्विवदी को राष्ट्रीय कार्य समिति का सदस्य चुने जाने पर भव्य स्वागत।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। एआईबीईए की 29वीं मुम्बई कान्फ्रेंस में यूपीबीईयू के एजीएस व कानपुर यूनिट के ज्वाइंट सेक्रेटरी साथी अंकुर द्विवदी को राष्ट्रीय कार्य समिति का सदस्य चुने जाने पर कैनरा बैंक हर्ष नगर शाखा में कैनरा बैंक वर्कमैन इम्प्लाइज यूनियन, कानपुर इकाई के साथियों ने उनका माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर यूपीबीईयू के पदाधिकारी दिनेश चन्द्र,रामेंद्र सहाय के अलावा साथी शिवम बाजपेई, शिवम निगम, अर्चना सिंह, सुमित श्रीवास्तव, लोकेन्द्र प्रताप,आकाश, अभिषेक, सतेन्द्र कपूर, प्रशांतशुक्ला, अंशुमान तिवारी, सत्यम, आशीष, कुशाग्र, शिवेन्द्र, मुदित, विनय व धीरज आदि उपस्थित रहे।