Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    गोपामऊ। भाजपा प्रत्याशी वली मोहम्मद ने अपने प्रतिद्वंदी नौशाद नदवी से 55 मतों से जीत की हासिल।

    गोपामऊ। गोपामऊ नगर पंचायत में कमल खिल गया है। गोपामऊ नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी वली मोहम्मद ने जीत दर्ज की है। गोपामऊ नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी वली मोहम्मद ने निर्दलीय प्रत्याशी निवर्तमान चेयरमैन नौशाद नदवी को बड़े ही कम अंतर से हाराया है। 

    गोपामऊ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी वली मोहम्मद, निर्दलीय प्रत्याशी निवर्तमान चेयरमैन नौशाद नदवी ने दावा किया था। जिसके तहत मतदान के बाद आज हुई मतगणना में 13 मतदेय स्थलों पर पड़े वोटों की गिनती की गई।

    जिसमें भाजपा प्रत्याशी वली मोहम्मद को 4,765 वोट मिले, निर्दलीय प्रत्याशी निवर्तमान चेयरमैन नौशाद नदवी को 4,710 वोट मिले।  इसके चलते कुल 55 मतों से हरा कर विजय दर्ज की है। मतगणना के दौरान प्रेक्षक अपर आयुक्त लखनऊ मंडल राजेश राय, आरओ के रूप में एसडीएम सदर पप्पू गुप्ता आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर उनके समर्थक और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.