बलिया। पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, घायल बच्ची को अपनी गाड़ी में पहुंचाया जिला अस्पताल।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। घटना कुछ इस तरह कि है। एक बच्ची अपनी मां के साथ कहीं जा रही थी तभी तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी के धक्के से मां के साथ चल रही बच्ची सड़क पर गिर गई और बेहोश हो गई। घटना को देखते ही भीड़ जुट गई इस बीच वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
जब तक लोग कुछ समझ रहे थे । तभी पीछे से अग्निशमन अधिकारी सीएफओ धीरेंद्र यादव नें भीड़ देखकर गाड़ी तुरंत रोकने को कहा। घायल बच्ची कि मां रो रही बच्ची कि मां से घटना जानकारी लेकर घायल बच्ची और उसकी मां को लेकर तत्काल अपनी गाडी़ से जिला अस्पताल पहुंचे।
डॉक्टर ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया। बच्चे की मां से नंबर लेकर यादव ने परिजनों से बात कर घटना की जानकारी दी और हर बच्चे की मां ने भी परिजनों से बात की। तब तक बच्ची को होश आ चुका थी ।
अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने बच्ची की मां से पूछा अगर आपके पास पैसा नही है तो मैं हूं। बच्ची की मां ने कहा कि मेरे पास पैसा है, और परिवार के लोग आते ही होंगे। इसके बाद C.F.O श्रुधीरेंद्र डॉक्टरों से बच्ची कि हाल पुछा । फिर अपने कार्य को चले गए। घटना आनंद नगर कॉलोनी के आगे नंदनी स्टोर के सामने की है।
धीरेंद्र सिंह यादव अग्निशमन अधिकारी।