सहारनपुर। कल रात एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा रेनबो पब्लिक स्कूल में रखी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत किया निरीक्षण।
- एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे रेनबो पब्लिक स्कूल,सुरक्षा कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
- इसके बाद उन्होंने शहर की बीट व्यवस्था का लिया जायजा,ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को किया आदेशित
सहारनपुर। कानून व्यवस्था व अपराध पर नियंत्रण हेतू पुलिस हल्कों तथा बीट व्यवस्था को प्रभावी करने के निर्देश कल रात एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा सुरक्षा कर्मियों को दिए गये है।आपको बता दें,कि कल रात एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक पंहुचे रेनबो पब्लिक स्कूल,जहां पर उन्होंने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन मतदान के उपरांत रेनबो पब्लिक स्कूल में रखी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया तथा यहां ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को दिए आश्यक दिशा निर्देश।
इसके बाद एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा कानून व्यवस्था एवम अपराध नियंत्रण हेतू शहर के तिराहों चौराहों पर तैनात बीट व्यवस्था का लिया जायजा गया।बता दें,कि नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो,इसी के मध्य नजर इस बार शहर की कमान पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के हाथ में थी,मतदान के दौरान खुद एसपी-सिटी द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा मतदान केन्द्रों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।और यही नहीं उन्होने इस दौरान मतदाताओं से भी बात की थी।यही कारण रहा जो उनकी देखरेख में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गये।इधर मतदान केन्द्रों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक के यह भी निर्देश थे,कि जो भी सख्स मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करते पाया जाता है,तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और यही नहीं उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखने के दिए थे आवश्यक दिशा निर्देश।
जहां तक देखा कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।इसके बाद भी एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत रेनबो पब्लिक स्कूल स्थित स्ट्रांग का निरीक्षण किया गया और यही नहीं कल देर रात वे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लेते देखे गए व शहर के तिराहों व चौराहों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश देते देखे गये।