Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    अटरिया/सीतापुर। पूर्व मंत्री के संरक्षण में चल रहा गौकशी का धंधा, पुलिस पर भी गौकशी के धंधे में संलिप्तता के आरोप, गवाओं को धमकाने का मामला आया सामने।

    अटरिया/सीतापुर। पूर्व मंत्री वक्फ विकास निगम के डायरेक्टर शफाहत हुसैन की ठगी व गौकशी में संलिप्तता की शिकायत करते हुए पुलिस महानिरीक्षक व मंडलायुक्त रोशन जैकब से पूरे मामले की जांच की मांग की गई है। गौ सुरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फतेउद्दीन खान ने पूर्व मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गौकशी के कई मामलों में वांक्षित रहीस अहमद, रिजवाना, आरिफ रिपोर्टर पूर्व मंत्री वक्फ विकास निगम डायरेक्टर सफाअत हुसैन के संरक्षण में गौवध कर उनका मांस मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बेंचते हैं। 

    जनपद में गौकशी का धंधा पुलिस के संरक्षण में किया जा रहा है। अटरिया थाना पुलिस गौकशी के वांक्षितों को गिरफ्तार न कर उनके हौंसले बुलंद कर रही है। शिकायत में पूर्व मंत्री व गौ तस्करों की कॉल डिटेल निकलवाने की मांग भी की गई है। 30 मार्च 2023 को गौकशी के लिए ट्रक यूपी 73 ए 5088 में ले जाए जा रहे 50 से 60 गौवंशों की सूचना विश्व हिंदू परिषद को मिली थी। विहिप के कार्यकर्ताओं ने सभी गौवंश मौके से पकड़ लिए थे, पर अटरिया थाना में तैनात उपनिरीक्षक राजबहादुर राय व भूपेंद्र प्रताप सिंह ने गौकशी में संलिप्तता के चलते गवाहों से सादे स्टांप पर हस्ताक्षर ले लिए और डरा धमका कर बयान बदलवा दिए। 

    शिकायत में पूर्व मंत्री पर नौकरी लगवाने के नाम पर कई महिलाओं व बेरोजगारों से ठगी करने के आरोप भी लगाए गए हैं। बताया सीतापुर बलरामपुर फैजाबाद की कई महिलाओं से नौकरी के नाम पर तीन से चार लाख रुपए लिए गए। नौकरी नहीं लगने पर जब महिलाओं ने पैसे मांगे तो उन्हें मंत्री के गुर्गे रहीस अहमद और रिजवाना ने झूठे मामलों में फंसवा कर जेल भिजवाने की धमकी दी। कक्षा पांच पास रईस अहमद पर बिना किसी डिग्री व मानकों के हॉस्पिटल संचालित करने का आरोप लगाते हुए सीएमओ से मामले की जांच करवाने की मांग की।

    आई एन ए  डेस्क हरदोई

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.