कानपुर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे कानपुर।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज कानपुर पहुंचे और उन्होंने अपने पार्षद प्रत्याशियों और महापौर पद की प्रत्याशी इस्मा जहीर के पक्ष में कानपुर की जनता से जन समर्थन मांगा। संजय सिंह ने इस दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कह रही है। लेकिन मोदी जी का इंजन अडानी के लिए काम कर रहा है।
योगी का इंजन कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पा रहा। यहां महंगाई और बेरोजगारी का बोलबाला दिखता है। इसलिए शहर की सरकार का इंजन आम आदमी पार्टी को मिलने जा रहा है क्योंकि आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू है। और शहर को सफाई की जरूरत है। इसके आगे राज सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में सत्ता में आ चुकी है गुजरात में 14 फ़ीसदी के करीब पार्टी को वोट मिला है आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है और अब जनता का अपार समर्थन उसे देशभर में मिल रहा है। निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। इसलिए जनता के बीच जनसमर्थन जुटाने आए हैं।
संजय सिंह, राज्यसभा सांसद, आप