लक्सर। डौसनी पुल के पास से किया लक्सर पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार।
फिरोज अहमद\लक्सर। पुलिस ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 के अनुपालन में हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम व आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के डौसनी पुल के पास से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आरोपी स्मैक तस्कर के कब्जे से 4 पॉइंट 38 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
आरोपी स्मैक तस्कर तस्लीम पुत्र मुनसब लक्सर के लादपुर खुर्द गांव का निवासी है जिसके खिलाफ ने कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। बता दे बीते दिन भी लक्सर पुलिस की टीम ने चोरी के मोबाइल को गिरवी रखकर स्मैक बेचने वाले लादपुर खुर्द गांव के ही आकिल पुत्र मकसूद को धर दबोचा था जो लक्सर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है साथ ही एनडीपीएस एक्ट के दर्ज मुकदमे में फरार भी चल रहा था। पुलिस टीम में एसएसआई अंकुर शर्मा हेड कांस्टेबल शूरवीर कांस्टेबल यशपाल आदि शामिल रहे।