Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। तैनाती स्थल पर ही रात्रि विश्राम सुनिश्चित करें सभी अधिकारी एवं कर्मचारी : डीएम

    • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय, पल्स पोलियो एवं नियमित टीकाकरण की समीक्षा बैठक संपन्न। 
    • पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान पूर्ण गुणवत्ता के साथ संचालित किए जाने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश। 

    फै़याज़उद्दीन साग़री

    शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय, पल्स पोलियो एवं नियमित टीकाकरण की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यक्रमों में खराब प्रगति वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रदर्शन में सुधार करें तथा योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा भी करें। नगर क्षेत्र के कार्यक्रमों में खराब प्रगति पर अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर मुनीष कुमार की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक योगेंद्र सक्सेना को निर्देश दिए कि 3 दिन के भीतर सुधार करें अन्यथा की दशा में सेवा समाप्त की जाएगी। 

    आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने में अत्यंत खराब प्रगति होने पर जैतीपुर, निगोही, मिर्जापुर और मदनापुर सहित अन्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए प्रदर्शन में सुधार करें और लक्ष्य के अनुसार लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड समय से जारी कराया जाना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 14 आशाओं के रिक्त पदों पर तैनाती हेतु शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, परिवार नियोजन, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि माइक्रो प्लान के अनुसार सभी बच्चों को समय से पोलियो की खुराक पिलाई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान प्रशिक्षित स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के संबंध में  विकास खण्ड स्तर पर आयोजित माइक्रोप्लान रिव्यू मीटिंग में सूचना मिलने के बावजूद भी अनुपस्थित रहे अधिकारियों/कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के संबंध में अपडेटेड ड्यू लिस्ट समय से प्रेषित करने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने एवं उनके समुचित उपचार हेतु प्रबंध के जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर ही अनिवार्य रूप से रात्रि विश्राम करें। उन्होंने कहा कि इसका औचक निरीक्षण कराया जाएगा यदि कोई दोषी पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी को गंभीरता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर. के. गौतम, सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.