Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। जेल में बंदियों को भीषण गर्मी व भयंकर लू से बचाने के लिए अनेकानेक प्रयास किए जा रहे हैं:मिजाजी लाल

    फै़याज़उद्दीन साग़री

    शाहजहांपुर। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि जेल में बंदियों को भीषण गर्मी व भयंकर लू से बचाने के लिए अनेकानेक प्रयास किए जा रहे हैं। भीषण गर्मी के दृष्टिगत कारागार में निरुद्ध  बीमार, बुजुर्ग, महिला व उनके साथ रह रहे बेगुनाह मासूम बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के  सौजन्य से पांच नए एअरकूलर कारागार को भेंट किए गए। 

    ज्ञातव्य है कि उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सौजन्य से बंदियों को भीषण सर्दी से बचाव हेतु गर्म कम्बलों का भी शीत ऋतु में वितरण किया गया था। सभी बैरकों में पर्याप्त संख्या में पंखे लगाए गए हैं तथा खराब होने की स्थिति में तत्काल मरम्मत हेतु कारागार में ही व्यवस्था की गई है।

    उन्होंने बताया कि कारागार में पीने हेतु शुद्ध शीतल पेयजल व अन्य उपयोग हेतु प्रचुर मात्रा में पानी की व्यवस्था की गई है। पौष्टिक ,शुद्ध व साफ-सफाई के साथ ताजा खाना तैयार कराकर दिया जा रहा है ताकि किसी बंदी को उल्टी दस्त या अन्य संक्रमण जनित बीमारी न हो पाये। सभी बंदियों को शुद्ध पेयजल हेतु 3000 लीटर प्रति घंटा की क्षमता का आरओ प्लांट स्थापित किया गया है। इस अवसर पर जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष सचिन बाथम, विनीत गुप्ता, महामन्त्री (सदर), अनिल गुप्ता, प्रधान, भटपुरा रसूल पुर  उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष सचिन बाथम व पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया तथा भविष्य में भी बंदियों के कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार के सहयोग देते रहने का अनुरोध किया।



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.