सिकंदराराऊ। दुबई से काव्यपाठ कर लौटे सिकन्दराराऊ के प्रथम आगमन पर गीतकार डॉ. अजय अटल का नागरिक अभिनंदन।
सिकंदराराऊ। भाईचारा सेवा समिति एवं विमल साहित्य संवर्धक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वृहद काव्य गोष्ठी में दुबई से काव्यपाठ कर लौटे सिकन्दराराऊ के प्रथम आगमन पर प्रख्यात गीतकार डॉ. अजय अटल का नागरिक अभिनंदन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता घुम्मकड़ कवि गाफिल स्वामी ने की और संचालन शिवम कुमार आज़ाद ने किया। काव्यगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक एवं विशिष्टि अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी एवं राष्ट्रीय उपाध्याय हरपाल सिंह यादव ने माँ शारदे के छविचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण गीतकार डॉ. अजय अटल ने कहा कि मैं अपनी विदेश में काव्यपाठ की उपलब्धि का श्रेय अपने प्रशंसकों को देता हूँ। दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में मेरे साथ फिल्मी गीतकार शकील आजमी, कवयित्री गौरी मिश्रा, फिल्मी कलाकार एम एस खान, अली खान, सज्जाद झंझट आदि लोग उपस्थित रहे थे। समारोह में हिंदी गीत गजलों की भरपूर मांग की गयी।