Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर पीडित ने दी आत्महत्या की चेतावनी।

    देवबंद। करीब दो सप्ताह पूर्व कुटेसरा निवासी प्रियांशु त्यागी से हाईवे पर मारपीट कर कार छीनने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने से दुखी पीडित ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।आरोप है कि उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।बृहस्पतिवार को नगर की टीचर कॉलोनी पहुंचे जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के कुटेसरा निवासी प्रियांशु त्यागी ने बताया कि गत 26 अप्रैल को वह कार से देहरादून जा रहा था।

    पत्रकार वार्ता करता पीडित का परिवार

    जब वह हाईवे स्थित सांखन नहर के समीप पहुंचा तो पीछे से आई एक कार में सवार चार लोगों ओवरेटक कर उसे रोक लिया तथा मारपीट करते हुए जबरन उससे कार छीनकर ले गए थे।बताया कि उक्त कार उसने बड़गांव के दलहेड़ी निवासी एक व्यक्ति से खरीदी थी।जिसका एग्रीमेंट भी कराया हुआ है।एग्रीमेंट के अनुसार वह किस्त के 7 लाख 80 हजार रुपये दे चुका है।प्रियांशु ने कहा कि अब उसके पास कुछ नहीं बचा है। यदि इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगा।वहीं,एसएसपी विपिन ताड़ा ने मामले का संज्ञान लेकर पुलिस को गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए हैं।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.