Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। एनआरएमयू ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकाला मशाल जुलूस।

    फै़याज़उद्दीन साग़री\शाहजहांपुर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग की लेकर एनआरएमयू शाहजहाँपुर शाखा ने विशाल मशाल जूलूस निकालकर प्रदर्शन किया। जुलूस नरमू कार्यालय मालगोदाम रोड से प्रारम्भ होकर तेल टँकी लकड़ी पुल महिला थाना स्टेशन रोड होते हुए रेलवे स्टेशन मुख्य गेट पार्सल कार्यालय कैरिज कार्यालय के बाद सेकेंड एंट्री गेट पर समाप्त हुआ। भारी संख्या में उपस्थित रेल कर्मियों ने जोरदार नारे लगा कर प्रदर्शन किया व केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। 

    मुख्य रूप से राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद अध्यक्ष अमित सिंह, नरमू मंडल उपाध्यक्ष  सुनील तिवारी, शाखा सचिव शिवकुमार सक्सेना, सहसचिव यतेंद्र त्रिवेदी ने सम्बोधित किया। एवं युवकों को अपने हक के लिये एकजुट होने का आह्वान किया। जूलूस में जितेंद्र कुमार केशरी, जयपाल सिंह, राजीव, धर्मेंद्र, नरवीर, धर्मनाथ सिंह, हरिशंकर, कौशल, चन्दा, विष्णु, गुलफाम, अमित, तेजपाल, लालाराम, रामनिवास, समर दीप, धनंजय, अरविंद, पुष्पेन्द्र, सलीम, नन्दराम, सोमवीर, विनीत, संजय, अजय, पवन, महेंद्र, वीरपाल, प्रमोद गौरव आदि उपस्थित रहे।



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.