Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। दून हिल्स एकेडमी के छात्रों ने कराटें प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक।

    • स्कूल प्रबंधन ने दोनो छात्रों का किया स्वागत

    देवबंद। दो दिन पूर्व राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में दून हिल्स विद्यालय के दो छात्रों ने कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय व परिवार का मान बढ़ाया है।विद्यालय लौटे छात्रों का स्कूल प्रबंधन ने जोरदार स्वागत किया।लखनऊ में सात मई को हुई कराटे प्रतियोगिता में दून हिल्स एकेडमी के कक्षा 10 के छात्र रोहन और दून हिल्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के बीए प्रथम वर्ष के छात्र अनिकेत ने प्रतिभाग किया था।उम्दा प्रदर्शन के लिए दोनों छात्रों को कराटे एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव यशपाल सिंह ने कांस्य पदक पहनाकर सम्मानित किया।

     छात्रों का स्वागत करता स्कूल प्रबंधन

    दून हिल्स के डायरेक्टर तनुराज वर्मा और प्रधानाचार्य अंजली पंवार ने बताया कि अब दोनों विजेता छात्र 17 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए।चेयरमैन डा.प्रदीप वर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.