Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मसूरी। कांग्रेस ने वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का फूक पुत्ला,इस्तीफे की करी मांग।

    रिपोर्टर सुनील सोनकर

    मसूरी। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बीच सड़क पर युवक के साथ हुई हाथापाई का वीडियो वायरल होते ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया। पार्टी ने इसे सीधे आम आदमी पर सत्ता का हमला बताया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया और धामी सरकार व वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका वही पहाडों की रानी मसूरी में कांग्रेस कमेटी द्वारा षहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मंत्रीके पुतले को आग के हवाले किये। 

    मसूरी षहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि घटना लोकतंत्र के लिए एक बदनुमा दाग है, जहां सत्तारूढ़ दल के मंत्री आम जनता को कीड़े मकोड़े की तरह समझते हैं। उन्होनेे कहा कि प्रेमचंद्र अग्रवाल कोई सड़क छाप या ऐरा गेरा व्यक्ति नहीं हैं, वह विधानसभा अध्यक्ष जैसे गरिमामय पद पर रह चुके हैं। संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में शहरी विकास व वित्त मंत्री हैं। ऐसे में उनसे समाज के एक जिम्मेदार सुलझे हुए और परिपक्व बर्ताव की अपेक्षा की जाती है। उन्होने कहा कि भाजपा आलाकमान इस मामले का संज्ञान होने के बावजूद अनदेखा कर रहा है । उनहोने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग करते हुए दोषी मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन के कंधों पर राज्य की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है, जब वही आम जनता के साथ मारपीट कर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, तो प्रदेश में कैसे कानून का राज रहेगा। 

     कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.