Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। हज पर जाने वाले यात्रियों को दी गई पहली ट्रेनिंग।

    उवैस दानिश\सम्भल। हज कमेटी की ओर से सम्भल में हाजियों की पहली ट्रेनिंग दी गई, जिसमें हज 2023 पर जाने वाले हज यात्रियों को हज यात्रा की तैयारियां हज और उमरे का तरीका सिखाया गया साथ ही हज पर आने वाली परेशानियों से भी वाकिफ कराया गया।

    रविवार को बहजोई रोड चौधरी सराय स्थित मिशन इंटरनेशनल स्कूल में जिले से हज को जाने वाले 712 लोगों को ट्रेनिंग के लिए एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हज पर जाने वाले लोगों को अब्दुल कादिर व मोहम्मद अली के द्वारा ट्रेनिंग दी गई। जिसमें हज पर जाने वाले लोगों को हज को आसान बनाने के लिए हर तरह की बातें बताई गई साथ जायरीनों को अपने रूटीन में तब्दीली करने को भी कहा गया। हाजियों को बारीकी से हज यात्रा के दौरान समान के बारे में क्या ले जाना है बताया गया। इस दौरान हज और उमरे का तरीका भी ट्रेनिंग में आए लोगों को बताया व समझाया गया। ट्रेनिंग में जिले के हज यात्रा पर जाने वाले मर्द और औरतों ने शामिल होकर एक एक पॉइंट को बखूबी समझा। ट्रेनिंग में फॉरेक्स ट्रेंडिंग कंपनी द्वारा हाजियों की रियाल बदलने के लिए भी कैंप लगाया गया। इस दौरान सैकड़ों हज पर जाने वाले लोगों ने ट्रेनिंग में भाग लिया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.