Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। पार्षद पति से थी परेशान महिला ने लगाई आग, आग लगाते महिला का सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद।

    फै़याज़उद्दीन साग़री\शाहजहांपुर। फत्तेपुर रेती मोहल्ले में एक महिला ने तेल छिड़कर आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिससे महिला झुलस गई। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर रेती निवासी सुंदर लाल यादव की बेटी सरोज यादव सोनी ने आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वही मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में आग लगाने की फुटेज कैद हो गई। फुटेज में महिला घर से बाहर निकलकर आती है और तेल छिड़ककर अपने सूट में आग लगा लेती है। 

    जिससे भरभराकर महिला आग की लपटों से घिर जाती है और वह जलती हुई घर की ओर भागती है। पीछे से महिला के भाई घटना का वीडियो बनाते दिखाई पड़ रहे है। महिला का आरोप है कि मोहल्ले के पवन गुप्ता की पत्नी पार्षद निर्वाचित हुई है उन्होंने उसे डराया व धमकाया जिससे प्रताड़ित होकर उन्होंने आग लगा ली। वही पवन गुप्ता का कहना है कि सुंदरलाल के घर के बाहर सार्वजनिक कुआं बना हुआ है उसके आस पास की जमीन को उन्होंने कब्जा कर रखा है। कुआं पर सभी लोग पूजा पाठ करते है इसलिए सुंदरलाल को एतराज है। उन्होंने किसी को कही डराया व धमकाया नही है। 

    पुलिस विवेचना कर रही है आग लगाने का फुटेज मिला है। विधिक जांच की जा रही है जो दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी। अरविंद कुमार चौहान प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र मिशन शाहजहांपुर।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.