सम्भल। मतगणना के लिए सज गए टेबिल, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना।
उवैस दानिश\सम्भल। कल होने वाली मतगणना को लेकर नवीन मण्डी समिति पर पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। किसी भी तरह का हुड़दंग या उत्पाद मचाने वालों से सख्ती के साथ निपटा जायेगा। अक्सर मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जमा होकर स्वागत करने व जुलूस निकालने में हुड़दंग मचाती है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा, जिलाधिकारी मनीष बंसल ने इस विषय पर सुरक्षा कर्मियों को निपटने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए है, जबकि मतगणना के बाद मतपेटियों को सुरिक्षत बंद कमरे में रखा गया है। पुलिस कर्मियों की डयूटी असलाह के स्थल पर लगाई गई है। नगर निकाय चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न होने के बाद शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी।
पुलिस-प्रशासन ने मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। नवीन मण्डी समिति में होने वाली मतगणना को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। मतगणना के लिए टेबिल बनाये गए। मतगणना टेबिलों को जाल से अण्डर ग्राउण्ड रखा गया है। कोई भी व्यक्ति मतगणना टेबिल पर तक नहीं पहुंच सकेगा। सिर्फ चीफ ऐजेण्ड व कैडिंडेट ही मतगणना स्थल पर होंगे जिसकी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मतगणना के लिए टेबिल सज गए है। एडीएम प्रदीप कुमार, एसडीएम विनय कुमार मिश्र ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर व्यवस्था का जायज़ा लिया। मण्डी समिति में कल होने वाली मतगणना के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है। अलग काउण्टर की व्यवस्था करते हुए प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने का जाल भी बिछा दिया है। सीसीटीवी कैमरे की नज़र में कोई भी गड़बड़ी नहीं होने दी जायेगी। किसी भी व्यक्ति द्वारा होने वाली हरकत भी कैमरे में कैद होगी। इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद शोसल मीडिया से लेकर चाय की चोपलों तक प्रत्याशियों को जितने के लिए बहस बाज़ी व शर्तो का दौर जारी है। अध्यक्ष व सदस्य पद के प्रत्याशियों का परिणाम आज जनता के सामने आ जायेगा। हर कोई अपने प्रत्याशी को जिताने का दावा करने में जुटा है। शोसल मीडिया को देखें तो फैसबुक से लेकर व्ह्टस्एप पर जंग छीड़ी हुई है।