सहारनपुर। धोखाधड़ी कर दुकानदारो से लाखो रूपये लेकर भागने वाले दंपत्ति को बैंगलौर (कर्नाटक) से गिरफ्तार करने मे पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
सहारनपुर। पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर दुकानदारो से लाखो रूपये लेकर भागने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया।सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने प्रेसवार्ता मे बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर दुकानदारो का अस्सी लाख छः हजार आठ सौ अठाईस ( 80,06,828) रूपये लेकर भागने वाले दंपत्ति योगेश बंसल उर्फ रिकू बंसल ओर टिंवकल बंसल पत्नी योगेश बंसल को को बैंगलौर (कर्नाटक) से गिरफ्तार किया गया।
एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि अभियुक्त योगेश बंसल अपनी पत्नी के साथ सहारनपुर में रेडीमेट कपड़ो का काम करता था तथा रेडीमेट कपडा स्थानीय दुकानदारों से खरीद कर शामली, दिल्ली में बेचने का काम करते थे तथा हिरनमारान में स्वयं की रेडीमेड कपड़ों की दुकान थी।रेडीमेड कपड़ो के व्यापार में स्थानीय व्यापारियों का 8006,828/- (अस्सी लाख छ हजार आठ सौ अठाईस) रुपये उधार हो गया, जिसे ना चुकाकर हडपने की नीयत से फरार हो गया।जिनको गिरफ्तार किया गया।