सासनी\हाथरस। हथियारों के बल पर मालगाड़ी गार्ड से बदमाशों ने छीने रुपये।
सासनी\हाथरस। दिल्ली टूंडला मार्ग स्थित सासनी रेलवे स्टेशन के निकट अज्ञात बदमाशों ने असलाहों के बल रेलवे ट्रेक पर खडी मालगाडी के गार्ड से दो हजार रूपये छीन लिए जिसकी शिकायत रेलवे पुलिनस हाथरस को दी है।
शुक्रवार को दी तहरीर मतें रेलवे गार्ड अरविंद कुमार ने कहा है कि टूंडला से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी गुरूवार/शुक्रवार की रात सासनी स्टेशन की लूप लाइन पर पहुंची और खड़ी हो गई। जहां पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने मालगाडी के गार्ड को अपना निशाना बनाते हुए मालगाडी गार्ड के डिब्बे में चढ़ गए और गार्ड को असलाह दिखाते हुए उसकी जेब में रखे लगभग दो हजार रूपये छीनकर भाग गये। घटना की सूचना गार्ड ने फोन द्वारा पुलिस को दी तो सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ अलीगढ़ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गार्ड अरविंद कुमार ने बदमाशों के खिलाफ तहरीर दे दी है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।