सिकंदराराऊ। शॉर्ट सर्किट से टेंट के गोदाम में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाहा।
सिकंदराराऊ। मंगलवार की सुबह हाथरस रोड स्थित एक टेंट के गोदाम में आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
हाथरस रोड पर रवि यादव का टेंट का गोदाम है। ऊपरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है। मंगलवार की सुबह शॉर्ट सर्किट होने से गोदाम में आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का टेंट का सामान, एक मोटरसाइकिल तथा टेंट स्वामी के छोटे भाई की मेडिकल की दुकान से संबंधित दबाएं और गेहूं तथा अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गया। गोदाम से धुआं निकलता देख अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पाकर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया । घटना के समय टेंट स्वामी का परिवार गोदाम की ऊपरी मंजिल पर रहा था।