शाहजहांपुर। पानी भरने को लेकर हुए विवाद में भाई ने लाइसेंसी बंदूक से भाई की गोली मारकर हत्या की।
- हैंड पाइप से पानी भरने को लेकर हुआ था विवाद
फै़याज़उद्दीन साग़री\शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हैंडपंप से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी भाई को हिरासत में लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।वहीं घटना की खबर होते ही एसएसपी एस आनंद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे।
पूरा मामला थाना मदनापुर के मकरन्दपुर गांव का है जहां पप्पू यादव का बेटा जब हैंडपंप से पानी भर रहा था।इसी बीच बड़े भाई ने टोका टाकी शुरू कर दी।इसी को लेकर पप्पू यादव का विवाद अपने बड़े भाई महावीर से हो गया। इसी विवाद में महावीर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पप्पू यादव की गोली मार दी। गोली से घायल पप्पू यादव को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महावीर को हिरासत में लिया है औऱ परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।