बहराइच। नकली भारतीय मुद्रा बनाने का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार।
- कार और नकली मुद्रा बनाने के उपकरण के साथ भारी मात्रा में नकली नोट भी बरामद
बहराइच। नकली भारतीय मुद्रा बनाने वाले लखीमपुर के एक गिरोह को गुरुवार को भारत नेपाल सीमा पर बहराइच एटीएस और रुपईडीहा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर धर दबोचा। 5 लोग पकड़े गए हैं, सभी आरोपी लखीमपुर जनपद के निवासी हैं। इन सबके पास से 52 हजार रूपये नकली भारतीय मुद्रा और पांच हजार रूपए नेपाली करेंसी बरामद हुई है। नकली नोट बनाने के उपकरण भी मिले हैं। चार पहिया वाहन और उपकरण के साथ नकली मुद्रा को सीज कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि लखीमपुर जनपद से नकली नोट की बड़ी खेप जिले में आने की सूचना मिल रही थी। इस पर रूपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक की अगुवाई में एसएसआई रुदल बहादुर सिंह, राहुल सिंह, रामवीर चौहान के साथ एटीएस निरीक्षक कुलदीप सिंह, विश्वजीत राय, रंजीत कुमार, सतीश कुमार भारती, नीरज सिंह, श्रावस्ती एटीएस के निरीक्षक वासुदेव राणा, अरुण कुमार, कपिल शर्मा और नवनीत कुमार की टीम नें सुमेरपुर मोड़ के पास वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार संख्या डीएल 1 सीडब्ल्यू 8293 को रोका गया। वाहन की जांच के दौरान 52 हजार रूपये नकली भारतीय मुद्रा, पांच हजार नेपाली नोट, एक लैपटाप, प्रिंटर, कैंची और नकली मुद्रा बनाने के पेपर, आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, पांच मोबाइल मिले हैं। इस पर पुलिस टीम सभी को थाने ले आई।
आरोपियों की पहचान लखीमपुर जनपद के ईसानगर थाना क्षेत्र के त्रिकोलिया गांव निवासी मुस्ताक पुत्र सरवर, हसनपुर कटौली निवासी सलीम पुत्र वाकर, अलीम पुत्र अब्दुल अजीज निवासी वीरसिंहपुर, फैजुल हसन उर्फ सैदुल पुत्र आबिद अली त्रिकोलिया और रायपुर गांव निवासी कुलदीप अवस्थी पुत्र कमलाकांत निवासी रायपुर ईसानगर लखीमपुर के रूप में हुई। सभी के विरुद्ध भारतीय नकली मुद्रा अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद रूपये और उपकरण के साथ दिल्ली नंबर की गाड़ी को सीज कर दिया गया है।
- सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि सभी जाली नोट लखीमपुर जिले में बना रहे थे। ऐसा लग रहा है कि सीमावर्ती क्षेत्र और नेपाल में इसको खपाया जा रहा था। सभी को रिमांड पर लेकर जानकारी ली जायेगी। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।