Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    अयोध्या। अनियंत्रित होकर ट्रेलर में पीछे से लड़ी कार, तीन सगे भाई घायल।

    अयोध्या। बिहार से बाराबंकी के देवा शरीफ जियारत को जा रहे तीन सगे भाइयों की कार नेशनल हाईवे 27 पर पटरंगा थाना क्षेत्र में जरायल कला के पास अनियंत्रित होकर पीछे से एक ट्रेलर में जा भिड़ी। जिससे कार में सवार तीनों सगे भाई घायल हो गए। जिन्हें पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां से दो की हालत नाजुक देख एक को जिला अस्पताल तो दूसरे को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

    हाईवे चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे बिहार से देवा शरीफ बाराबंकी जा रहे तीन सगे भाइयों की कार आगे जा रहे एक ट्रेलर में भिड़ गई। जिसमें सद्दाम हुसैन, सरफुद्दीन अली व शमशाद अली पुत्र मोहम्मदीन मियां निवासी पोखर भिंडा पोस्ट सहसा मीसा थाना कुचाई जिला गोपालगंज बिहार घायल हो गए। जिन्हें हाईवे चौकी की पुलिस टीम ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पहुंचाया। जहां दो भाइयों की हालत गंभीर देख एक को जिला अस्पताल फैजाबाद वहीं दूसरे को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि वाहनों को हाईवे से हटवा कर आवागमन बहाल करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.