पलियाकलां-खीरी। चुल्हे की चिगारी से लगी आग, आधा दर्जन घर जलकर हुए राख।
पलियाकलां-खीरी। ग्राम पंचायत भंगवनतनगर में बीती रात चूल्हे की निकली चिंगारी से लगभग आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गए। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई ।
घटना मझगई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंगवनतनगर की बताई जा रही है। जहां पर गांव निवासी राजाराम के घर में खाना बनाया था। जिसमें चल रही तेज हवा के चलते अचानक चुल्हे से उड़ी चिंगारी पड़ोस के छप्पर नुमा घर में जा गिरी और देखते ही देखते पूरे घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। उधर आग लगने की जानकारी मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। वही देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे आग की चपेट में आधा दर्जन घर आ गए। उधर आग लगने की सूचना मिलने पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ बमुश्किल आग पर काबू पाया। तब तक आग से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। वही आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है ।