सासनी। दुकानदारों ने पुलिस पर लगाया अवैध वसूली का आरोप।
सासनी। सासनी-रूदायन मार्ग स्थित लहौर्रा लिंक मार्ग पर अंगे्रजी शराब के ठेके के निकट दुकान लगा रहे दुकानदारों ने पुलिस पर अवैध वूसली करने का अरोप लगाते हुए अपनी दुकानों को बंद कर दिया शीघ्र ही समस्या का समाधान करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
गुरूवार को अंग्रेजी शराब ठेका के निकट प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों का अरोप था कि बीट कांस्टेबिल और कस्बा इंचार्ज ठेका के निकट दुकानदारों से अवैध वसूली करते है और रूपया न देने पर उनका सामान फेंककर मारपीट करते करते है। दुकानदारों का कहना था कि गुरूवार को कांस्टेबिल आए और छोटे दुकानदारों को धमकाना शुरू कर दिया और रूपये मांगने लगे, तभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। इस पर पुलिस कांस्टेबिल मौके से चले गये और दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस द्वारा अवैध वसूली का विरोध जताया।