Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    अयोध्या। दुबई मरीन की तर्ज पर अयोध्या में क्रूज संचालन की योजना, सरयू में तैरेंगे ‘पुष्पक विमान’ और ‘कनक महल।

    अयोध्या। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूं तो उत्तर प्रदेश के कोने-कोने को चमकाने का काम किया है। सीएम के बदलाव और विकास की चर्चाओं में सबसे ज्यादा बात राम नगरी आयोध्या की होती है, जहां सुधार के लिए सीएम योगी द्वारा न केवल सड़कों की स्थिति को सुधारा बल्कि रोजगार के नए अवसरों की शुरूआत करने के साथ राम मंदिर निर्माण कार्य में जितनी ज्यादा तेजी देखी जा रही है। अयोध्या को दुबई के मरीना की तर्ज पर बनाने के लिए अब सरयू नदी की लहरों पर पर्यटकों के लिए क्रूज संचालन की योजना अगले महीने से शुरू करने जा रही है। 

    इस योजना के तहत नदीं की लहरों पर ‘पुष्पक विमान’ और ‘कनक महल’ का आनंद उठाने का मौका मिलेगा।राम की नगरी में सरयू की लहरों पर पर्यटक ‘पुष्पक विमान’ और ‘कनक महल’ का आनंद उठा सकेंगे। दुबई में क्रूज का संचालन करने वाली कंपनी रामनगरी में दो क्रूज व दो हाउस बोट का संचालन करेगी। अयोध्या क्रूज लाइंस का जल्द ही नगर निगम के साथ एमओयू भी होने जा रहा है। क्रूज को ‘पुष्पक विमान’ नाम दिया गया है, जबकि हाउस बोट ‘कनक महल’ के नाम से सरयू के लहरों पर तैरेगी।

    दुबई मरीन की तर्ज पर अयोध्या में क्रूज संचालन की योजना अगले माह से मूर्त रूप लेने जा रही है। क्रूज व हाउसबोट का संचालन नयाघाट से गुप्तारघाट के मध्य होगा। क्रूज में दो तल होंगे, कुल 150 लोग बैठ सकेंगे। हाउसबोट में 8 से 12 कमरे होंगे। 20 से 25 यात्रियों की क्षमता होगी। क्रूज व हाउसबोट में फाइव स्टार होटल जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। हर ट्रिप में 15 मिनट का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।

    उपनिदेशक पर्यटन आरपी यादव ने बताया कि सरयू तट पर पर्यटन विभाग की जमीन अयोध्या क्रूज लाइंस को दी जाएगी। जल्द ही नगर निगम से एमओयू होने जा रहा है। अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने में यह योजना कामयाब होगी। अयोध्या की आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी। एक क्रूज यात्री एक यात्रा के दौरान कम से कम दो हजार रुपये खर्च करेगा जिसका सीधा प्रभाव अयोध्या की आर्थिक व्यवस्था पर पड़ेगा। भविष्य में इस योजना के जरिए कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.