बिजनौर। ब्लाक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति धामपुर जनपद बिजनौर
बिजनौर। बिजनौर के धामपुर में विकास खण्ड अल्हैपुर के डबाकरा हाल में पूर्व में जारी एजेण्डे के अनुसार ब्लाक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एडीओ कृषि सोमपाल सिंह द्वारा कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके पश्चात बैठक में जेई (एमआई) संजीव कुमार द्वारा सिंचाई विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।
बैठक में ब्लाक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान द्वारा ब्लाक में संचालित योजनाओं जैसे पाईप पेयजल योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना आदि पर विस्तृत जानकारी दी गयी तथा बैठक में उपास्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों से क्षेत्र पंचायत से होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों से उनके क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्यों की जैसे सड़क, खड़जे, नाला निर्माण इत्यादि की बैठक में जानकारी प्राप्त की तथा सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र पंचायत द्वारा अन्य कराये जाने की बात कही।
क्षमा हेमलता चौहान ब्लॉक प्रमुख धामपुर