Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। जहां पर पार्टी प्रत्याशियों की हार हुई है उन कमियों को ढूंढ कर सभी मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे: तनवीर खान

    फै़याज़उद्दीन साग़री

    शाहजहांपुर। बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक विशेष बैठक सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाजवादी पार्टी के जीते हुए प्रत्याशियों व हारे हुए प्रत्याशियों पर चर्चा कर समीक्षा की गई और प्रत्येक विधानसभा में बूथ स्तर की कमेटियों को बनाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर सपा के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में जनपद शाहजहांपुर में सभी पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मदद से कई जगह जीत हासिल की है और जहा पर पार्टी प्रत्याशियों की हार हुई है उन कमियों को ढूंढ कर सभी लोग मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे और मजबूत संगठन बनाकर 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे....!

    इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा कि जो स्थानीय निकाय चुनाव में जो कमियां रह गई जिसके कारण प्रत्याशियों की हार हो गई थी हमें उन सभी चीजों को भुलाकर नई सोच की तरफ बढ़ना है और समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है। इस मौके पर पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में भी सपा के प्रत्याशियों को जीताकर जनता के दिलों को जीतने का काम किया है जनता भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है। इस मौके पर सपा के निवर्तमान जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव,सय्यद रिजवान अहमद,उपेंद्र पाल सिंह,संजीव वर्मा, पूर्व चेयरमैन इदरीस खान,राजेश कश्यप,मुनेंद्र पाल सिंह, अतीउल्ला सिद्दीकी, डॉ नवनीत यादव, अजीज अहमद खान,सर्वेश राठौर, विजय सिंह, हफ़ीज़ अंसारी, प्रदीप तिवारी उर्फ पिंटू, अवधेश पाल,संतोष पाल, सूरजपाल यादव, ओम गुप्ता, ओंकार सिंह,कय्यूम पूर्व सभासद, शब्लू, अमित वर्मा, गुलशन तिवारी,बहुरन राठौर, जफर खान, राजू सिंह, धर्म सिंह यादव,लालबाबू,अशोक कुमार यादव,गुफरान खान, तय्यब खान, महावीर सिंह, असलम, रामनिवास, मनोज यादव, नाज़िम फारूकी, राजेंद्र सिंह, शामशुद्दीन सिद्दीकी,परवेज अंसारी, मोहम्मद फिरोज, अमन गुर्जर,तौफीक अहमद,अजीत यादव, प्रसून कुमार, राजा साहब,रानू खान,आरिफ खान, सलीम इदरीसी आदि मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.