सिकंदराराऊ\हाथरस। कासगंज रोड पर प्राइवेट बस ने बाइक सवार को रौंदा, दर्दनाक मौत, एक युवक घायल।
सिकंदराराऊ\हाथरस। कासगंज रोड पर एक प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अभय पुत्र देवेंद्र उम्र 35 वर्ष निवासी पाली शाहजहांपुर जिला हरदोई अजय के साथ बाइक पर सवार होकर कासगंज से सिकंदराराऊ की ओर आ रहा था। मध्य रात्रि सिकंदराराऊ से जा रही एक प्राइवेट बस ने कासगंज रोड स्थित गांव बिरावर के पास बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे अभय की मौत हो गई तथा अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अगसौली चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने घटना को अंजाम देकर भाग रही प्राइवेट बस को पकड़ लिया तथा घायल अजय को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।