देवबंद। कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय शूटिंग रेंज प्रतियोगिता का आयोजन।
- बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी अधिक से अधिक मेहनत करें: मनोज गुप्ता
देवबंद। तल्हेडी स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में संरक्षक रामदत्त त्यागी की स्मृति में एक दिवसीय शूटिंग रेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न स्कूलों के खिलाडियों ने हिस्सा लिया और सटीक निशाने लगाकर मेडल झटके।शनिवार को आयोजित दस मीटर शूटिंग रेंज प्रतियोगिता में जनपद से विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में अंडर 12 वर्ग में वैदिक गुरुकुल दलहेड़ी के छात्र देवशय चैधरी ने गोल्ड मेडल ट्रॉफी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितीय स्थान पर कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अनमोल त्यागी ने रहे। उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। कैंब्रिज के ही छात्र अरनव बालियान और अक्षित त्यागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
![]() |
शुटिंग प्रतियोगिता में विजयी छात्र मेडल के साथ |
सब जूनियर वर्ग में वैदिक गुरुकुल दलहेड़ी के छात्र रघुवंश त्यागी,वासु पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सब जूनियर टीम वर्ग में अथर्व मित्तल और वीर प्रजापति ने गोल्ड मेडल व ट्रॉफी जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के महिला सब जूनियर वर्ग में परी पंवार और उर्जिता सिंह ने गोल्ड मेडल,अवंतिका ने कांस्य पदक कब्जाया।जबकि स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के छात्र जूनियर वर्ग में मयंक कोहली ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। इस दौरान कैंब्रिज स्कूल के चेयरमैन प्रमोद त्यागी ने बच्चों को मेडल और ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता ने कहा बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी अधिक से अधिक मेहनत करें और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें।इसमें शूटिंग कोच अंकित दीक्षित,अरुण योगी,सुरेंद्र कुमार,विकास खत्री आदि मौजूद रहे।