Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। निकाय नगर निगम पर परिणाम आते ही खुशी से फूट-फूटकर कर रोए प्रत्याशी।

    कानपुर। निकाय नगर निगम परिणाम अबकी बार बड़े ही विचित्र आए जिनको जीत की उम्मीद नहीं थी वह जीत गए और जो जीते जीते थे वह हार गए वार्ड 102 सपा से पार्षद प्रत्याशी अकील शानू पिछले 15 वर्षों से तैयारी कर रहे थे दो बार नाकामी होने पर तीसरी बार जनता ने उनका साथ दिया। 

    2023 के पार्षद प्रत्याशी के रूप में मैदान में समाजवादी पार्टी की ओर से उतरे अबकी बार उन्हें जीत का परचम लहराया। अपनी जीत सुनने के बाद अकील शानू फूट-फूट कर रोने लगे। रोने की वजह सालों पुराना संघर्ष था। वहीं पर उनके समर्थकों ने शांत कराकर माला पहनाकर स्वागत किया! कहावत है कि ऊपर वाले के यहां देर है अंधेर नहीं है जिसका जीता जागता सबूत वार्ड 102 के पार्षद प्रत्याशी अकील शानू है। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.